तालिबानी जेल से 67 अफगान सुरक्षाकर्मी मुक्त
काबुल, 20 जनवरी (आईएएनएस)| अफगानी सुरक्षा बलों ने हेलमंड प्रांत में एक तालिबानी जेल से 67 सैनिकों और पुलिस अधिकारियों को मुक्त कर लिया है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, अफगानी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि बघराम जिले में बचाव अभियान शुरू किया गया और मुक्त कराए गए 20 लोगों को कंधार प्रांत के पड़ोस में ले जाया गया। शेष 47 को भी जल्द ही वहां ले जाया जाएगा।
हेलमंड प्रांत के ज्यादातर इलाके तालिबान के नियंत्रण में हैं। अफगान प्रशासन आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को मुक्त कराने के लिए नियमित तौर पर अभियान चलाता रहता है।
अमेरिकी कांग्रेस में अफगानिस्तान पुनर्निर्माण के विशेष महानिरीक्षक के अनुसार, वर्तमान में प्रांत के 14 जिलों में से नौ पर या तो तालिबान का नियंत्रण है या वहां तालिबान का खतरा है।
जनवरी 2015 में नाटो का लड़ाकू मिशन समाप्त होने के बाद से अफगानिस्तान में हिंसा बढ़ी है और सरकार लगातार विद्रोहियों के हाथों जमीन हारती जा रही है और अब देश का केवल 57 प्रतिशत हिस्सा ही सरकार के नियंत्रण में है।