चीन में 2017 में लैंगिक असमानता घटी
बीजिंग, 20 जनवरी (आईएएनएस)| चीन में ‘सेकेंड चाइल्ड पॉलिसी’ आने से वर्ष 2017 में लैंगिक असमानता में कमी आई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के आंकड़ों में कहा गया कि चीन में पिछले वर्ष की तुलना में 2017 में महिलाओं की तुलना में पुरुषों की संख्या 3 करोड़ 26 लाख 60 हजार ज्यादा थी।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार लैंगिक असमानता पिछले पांच वर्षो से 12 लाख प्रतिवर्ष की दर से कम होती जा रही थी जो 2017 में सबसे कम रही।
‘चाइना सोसायटी ऑफ इकोनॉनिक रिफॉर्म’ के उप प्रमुख चेन जिआन ने लैंगिक अनुपात में सुधार के लिए ‘सेकेंड चाइल्ड पॉलिसी’ को श्रेय दिया। इस नीति के कारण लड़कों को वरीयता देने वाले क्षेत्रों में गर्भपात के मामले कम हुए हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य और परिवार नियोजन आयोग के अनुसार वर्ष 2017 में पैदा हुए 1 करोड़ 72 लाख 30 हजार बच्चों में 51 प्रतिशत शिशुओं का पहले से बड़ा भाई या बहन हैं।
वर्ष 2016 की अपेक्षा 2017 में जन्मे बच्चों की संख्या में हालांकि 6 लाख 30 हजार की कमी दर्ज की गई जिससे 60 वर्ष से ज्यादा आयु के लोगों का प्रतिशत 2016 में 16.7 प्रतिशत से बढ़कर 2017 में 17.3 प्रतिशत हो गया।
पेकिंग विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जेम्स लियांग ने कहा कि चीन को समाज में आयु सम्बन्धी समस्याओं से निपटने के लिए और योजनाएं लानी चाहिए।
उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि ज्यादा बच्चों की परवरिश करने के लिए सरकार जनता को आर्थिक सहायता प्रदान कर सकती है या उन पर लगने वाले कर का बोझ कम कर सकती है।