आईएसएल-4 : दिल्ली के खिलाफ जमशेदपुर को रहना होगा सावधान
जमशेदपुर, 20 जनवरी (आईएएनएस)| जमशेदपुर एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन में अपने पदार्पण का भरपूर आनंद ले रही है। इस टीम ने अब तक 10 मैचों से 13 अंक जुटाए हैं। स्टीव कोपेल की यह टीम अभी 10 टीमों की तालिका में सातवें स्थान पर हैऔर इसके टॉप-4 में पहुंचने के अच्छे आसार दिख रहे हैं लेकिन उससे पहले उसे रविवार को अपने घर-जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स काम्पलेक्स स्टेडियम में होने वाले एक अहम मुकाबले में दिल्ली डायनामोज को हराया होगा।
जमशेदपुर एफसी ने इस सीजन में इससे पहले हुए आपसी मुकाबले में दिल्ली को उसी के घर में हराया था। इजु एजुका ने जमशेदपुर के लिए तीन अंक दिलाने वाला गोल किया था लेकिन उसी परिणाम को दोहराना जमशेदपुर के लिए आसान नहीं होगा क्योंकि दिल्ली की टीम का आत्मविश्वास जग चुका है। दिल्ली ने अपने पिछले मैच में बेंगलुरू एफसी को हराकर सबको चौंका दिया था।
कोपेल ने यहां संवाददाताओं से कहा, फुटबाल में कुछ भी कहना ठीक नहीं। एक टीम जो लगातार हार रही थी, उसने अचानक से बेंगलुरू को हराकर सबको चौंका दिया। यह टीम आगे जाना चाहती है और इसी कारण कभी-कभी वह पीछे देखने से चूक जाती है लेकिन यह टीम जिस तरह खेलती है, मैं उसका प्रशंसक हूं। इसलिए हमारे लिए उन्हें रोकना और उसके खिलाफ एक और अच्छा परिणाम हासिल करना चुनौती होगा।
जहां तक मेजबान टीम की बात है तो वह केरला ब्लास्टर्स पर घर में मिली शानदार जीत से खुश है और दिल्ली के खिलाफ उसी तरह का प्रदर्शन करना चाहती है। कोपेल ने संकेत दिए कि उनकी टीम काउंटर अटैकिंग शैली का फुटबाल खेलेगी।
कोपेल ने कहा, हम दिल्ली के खिलाफ खेल रहे हैं, जिसे मैदान में आगे बढ़ते देखना काफी सुखद: अहसास होता है। उनके कुछ खिलाड़ी काफी तेज हैं लेकिन हम उन्हें काउंटर करने की कोशिश करेंगे।
मेजबान टीम भी अपने कुछ खिलाड़ियों से चोटिल होने से परेशान है। ब्राजीलियाई मिडफील्डर त्रिदांदे गोनकाल्वेस पैर में चोट के कारण शायद दिल्ली के खिलाफ न खेल सकें। कोपेल ने कहा कि त्रिदांदे की पैर में समस्या है। गोवा के खिलाफ उनके पैर में चोट लगी थी। उनके खेलने पर फैसले कल होगा लेकिन मेहताब हुसैन फिट हो गए हैं।
जहां तक दिल्ली की बात है तो विलियानजुआला चांग्ते ने बीते कुछ मैचों में काफी सराहनीय प्रदर्शन किया है। मिजोरम निवासी चांग्ते से जमशेदपुर के खिलाफ भी चमकदार खेल की उम्मीद होगी। बेंगलुरू के खिलाफ मिली जीत ने दिल्ली के आत्मबल को बढ़ाने वाला आक्सीजन प्रदान किया है और उसके कोच मिग्वेल एंजेल पुर्तगाल आईएसएल के इस स्टेज पर अपनी टीम से इससे ज्यादा कुछ नहीं चाहेंगे।
मिग्वेल ने कहा, जब आप जीतते हैं तो आत्मविश्वास बढ़ाने वाला इससे बेहतर और कोई कारक नहीं होता।
जमशेदपुर टीम को लेकर मिग्वेल ने कहा, केरल के खिलाफ उनका मैच मुझे पसंद आया था। वे अच्छा खेले। यह निश्चित तौर पर अच्छी टीम है। इस टीम के पास अच्छा डिफेंस और एक अच्छा स्ट्राइकर है। साथ ही इस टीम के पास कुछ बेहद तेज विंगर हैं।