उत्तराखंड
उत्तराखंड में पानी को लेकर मची आफत , जानिए क्या है पूरा मामला
उत्तराखंड में अब पीने के पानी को लेकर रार देखने को मिल रही है। दरअसल यहां पर पानी का बिल बढ़ाने की खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड सरकार से मिली जानकारी के अनुसार बिल सालाना 15 प्रतिशत बढ़ाने की योजना है। सरकार ने इसके लिए कुछ मापदंड तय किये हैं। जो अभी अल्प आय के लिए 9 प्रतिशत और मध्यम आय के लिए सालाना 11 प्रतिशत ही बढ़ता है। इस पूरे मामले पर कैबिनेट ने सालाना वृद्धि से पहले सब कमेटी का गठन कर रिपोर्ट तैयार करने की बात कह रहा है।
उधर शुक्रवार को पेयजल मंत्री प्रकाश पंत की अध्यक्षता में सचिवालय में बैठक भी की गई है। बैठक में तय हुआ है कि पानी के बिलों में सालाना वृद्धि हर साल एक अप्रैल से अपने आप लागू किया जायेंगा।
कुल मिलाकर सरकार के इस कदम से जनता को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है।