कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिरता में नई वार्ता मददगार होगी : मैक्रों
पेरिस, 20 जनवरी (आईएएनएस)| फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को उम्मीद है कि नए दौर की वार्ता से कोरियाई प्रायद्वीप में स्थिरता लाने में मदद मिलेगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय से जारी बयान के हवाले से बताया है कि मैक्रों ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन के साथ फोन वार्ता पर अंतर-कोरियाई वार्ता बहाल करने का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि इससे तनाव घटाने में मदद मिलेगी और कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए विश्वास निर्माण होगा।
बयान के मुताबिक, मैक्रों ने प्योंगचेंग शीतकालीन ओलम्पिक में उत्तर कोरिया की भागीदारी को एक सकारात्मक कदम बताया है।
उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच बीते सप्ताह उच्चस्तरीय वार्ता भी हुई थी और इस सप्ताह शीतकालीन ओलम्पिक में उत्तर कोरिया की भागीदारी को लेकर कार्यकारी स्तर की बैठक हुई।
दोनों देशों के बीच कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव घटाने के लिए कदम उठाने पर सहमति बनी है।