ट्रंप ने वीडियो के जरिए गर्भपात रोधी मार्च को संबोधित किया
वॉशिंगटन, 20 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 45वें वार्षिक ‘मार्च फॉर लाइफ’ में हिस्सा लेने के लिए वॉशिंगटन में एकत्रित हुए हजारों गर्भपात रोधी कार्यकर्ताओं को वीडियो के जरिए संबोधित किया। ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस रोज गार्डन से मार्च में शामिल हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, जिसे नेशनल मॉल में लगी विशाल स्क्रीन्स पर देखा गया।
एफे के मुताबिक, ट्रंप ने कहा, हम जीवन की पवित्रता और परिवार की सुरक्षा कर रहे हैं, जो समाज की बुनियाद है।
ट्रंप ने अपने कार्यालय में अपने पहले सप्ताह में एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर गर्भपात के लिए काउंसलिंग उपलब्ध कराने वाली विदेशी संस्थाओं के लिए अमेरिकी सरकार की ओर से प्रदान की जाने वाली वित्तीय सहायता पर प्रतिबंध लगा दिया था।
ट्रंप ने कार्यकर्ताओं से कहा, मेरे प्रशासन के तहत हम हमेशा जिंदगी के अधिकार की रक्षा करेंगे।
इससे पहले रोनाल्ड रीगन और जॉर्ज डब्ल्यू बुश मार्च फॉर लाइफ को टेलीफोन के जरिए संबोधित कर चुके हैं। ट्रंप एक वीडियो लिंक के जरिए ऐसा करने वाले पहले राष्ट्रपति हैं।