बेरोजगारी सबसे बड़ी चुनौती : हेगड़े
बेंगलुरू, 19 जनवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय मंत्री अनंतकुमार हेगड़े ने शुक्रवार को यहां कहा कि भारत के 15 लाख इंजीनियरों में से सिर्फ 20 फीसदी को उद्योग द्वारा रोजगार मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि बेरोजगारी सबसे बड़ी चुनौती है, जो भारत के विकास को सीमित कर सकती है। केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमिता राज्य मंत्री ने कहा, सिर्फ सात फीसदी भारतीय इंजीनियर मुख्य कार्य को संभालने में सक्षम है.. यह सबसे बड़ी चुनौती है और यह विकास को सीमित कर सकती है, जिसे हासिल करना भारत का मकसद है।
हेगड़े बेंगलुरू में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर एयरोस्पेश डिजाइन ट्रेनिंग की आधार शिला रखने के लिए आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा, एयरोस्पेश व उड्डयन भारत में उभरते हुए उद्योग हैं और देश धीरे-धीरे इनकी संभावनाओं व विस्तार को महसूस कर रहा है।
एयरोस्पेश डिजाइन ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना एक जर्मन बहुराष्ट्रीय कंपनी पी3 इंजीनियरिंग एंड कंसल्टिंग व राष्ट्रीय कौशल विकास निगम दोनों मिलकर कर रहे हैं। इसके तैयार होने के बाद सात सालों में 10,000 इंजीनियरिंग स्नातकों को प्रशिक्षण दिया जाना है।