राष्ट्रीय

उप्र : ब्राइटलैंड स्कूल 2 दिन बंद, आरोपी छात्रा की पेशी

लखनऊ, 19 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश की राजधानी में प्रद्युम्न हत्याकांड दोहराने की कोशिश करने वाली छात्रा को पुलिस ने शुक्रवार को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया। यहां के ब्राइटलैंड स्कूल में एक मासूम छात्र को चाकू मारे जाने की घटना के बाद इस स्कूल को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। स्कूल अब सोमवार को खुलेगा। स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को देर रात मैसेज करके इसकी सूचना दे दी थी। स्कूल में हुई इस घटना के बाद से बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी काफी डरे हुए हैं। स्कूल के आस-पास पुलिस लगातार चैकसी बरत रही है।

हालांकि गुरुवार को ही प्रिंसिपल और आरोपी छात्रा की गिरफ्तारी के बाद से अभिभावकों का विरोध प्रदर्शन खत्म हो गया। देर शाम घटनास्थल पर लगी पीएसी को भी हटा लिया गया। स्कूल के आस-पास का माहौल धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है।

वहीं आरोपी छात्रा को शुक्रवार को जुवेनाइल जस्टिस कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान स्कूल के शिक्षक और उसके माता पिता कोर्ट में उपस्थित रहे। छात्रा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से नकार दिया। पुलिस की पूछताछ में भी छात्रा ने सभी आरोपों से इनकार किया था।

छात्रा के पिता ने भी बेटी को निर्दोष बताया और कहा कि बेटी पढ़ने में बहुत अच्छी है और उसने कुछ नहीं किया। पुलिस और चाइल्ड लाइन वाले बुधवार दोपहर से ही उससे बातचीत कर रहे हैं और वह सब बता रही है लेकिन हमले की बात मानने से इनकार कर रही है।

गौरतलब है कि अलीगंज के त्रिवेणीनगर में ब्राइटलैंड स्कूल है, जहां नर्सरी से लेकर इंटरमीडिएट तक की कक्षाएं चलती हैं। त्रिवेणीनगर निवासी रमेश कुमार का छह वर्षीय बेटा स्कूल में कक्षा-एक का छात्र है। उन्होंने मंगलवार सुबह पौने दस बजे बच्चे को स्कूल छोड़ा था।

प्रिंसिपल रीना मानस के मुताबिक, असेम्बली (प्रार्थना सभा) खत्म होने के बाद सभी बच्चे अपने-अपने क्लास रूम में चले गए। इसके कुछ देर बाद सिक्योरिटी इंचार्ज ने बच्चे को बाथरूम में लहूलुहान पाया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close