व्यापार
कोटक महिंद्रा बैंक को 20 फीसदी मुनाफा
मुंबई, 19 जनवरी (आईएएनएस)| चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान निजी क्षेत्र के बैंक कोटक महिंद्रा बैंक ने वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही की तुलना में मुनाफे में 20 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। बीएसई में दाखिल नियामकीय रपट में बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसने कुल 1,053.21 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जोकि साल 2016 की समान अवधि में 879.76 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन अवधि में बैंक की कुल आय 6,049.02 करोड़ रुपये रही, जोकि वित्तवर्ष 2016-17 के दौरान 879.76 करोड़ रुपये थी।
वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही के दौरान बैंक की ब्याज आय 2,394 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 2,050 करोड़ रुपये थी।