बच्ची की हत्या को लेकर जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा में हंगामा
जम्मू, 19 जनवरी (आईएएनएस)| कश्मीर के कठुआ जिले में आठ वर्षीया बच्ची की हत्या के विरोध में शुक्रवार को जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा में विपक्ष ने हंगामा किया। जैसे ही विधानसभा अध्यक्ष ने दिन की कार्यवाही शुरू की। विपक्षी दल नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) और कांग्रेस के विधायक कठुआ जिले में खानाबदोश बकरवाल परिवार की आठ वर्षीय बच्ची की हत्या के विरोध में खड़े हो गए।
बच्ची का पिछले सप्ताह अपहरण कर लिया गया था और उसके बाद बुधवार को उसका शव कठुआ जिले के हीरा नगर इलाके में मिला था।
कानून एवं संसदीय मामलों के मंत्री अब्दुल रहमान वीरी ने विपक्ष को शांत करते हुए हत्या की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन करने का आश्वासन दिया लेकिन इसके बावजूद सदन में विपक्ष का हंगामा जारी रहा।
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन का मुद्दा उठाया था। इस हमले में दो नागरिकों की मौत हो गई थी और तीन घायल हो गए थे।
भाजपा सदस्यों ने मांग की कि रिहायशी इलाकों पर पाकिस्तान की गोलीबारी की निंदा के लिए सदन में एक प्रस्ताव लाया जाना चाहिए।