राष्ट्रीय

उप्र: अवैध वसूली में संलिप्त 8 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

बांदा, 18 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के मटौंध थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी भूरागढ़ में तैनात सभी आठ पुलिसकर्मियों को बालू से भरे ओवरलोडिड ट्रकों को जाने की अनुमति देने और उनसे अवैध वसूली करने के आरोप में गुरुवार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक शालिनी ने बताया कि मटौंध थाने की पुलिस चौकी मध्य प्रदेश की सीमा पर है, यहां एक उपनिरीक्षक के अलावा सात पुलिसकर्मी तैनात हैं।

मध्य प्रदेश की बालू खदानों से रोजाना सैकड़ों की तादाद में बालू से भरे ओवरलोडिड ट्रक गुजरते हैं, लेकिन पुलिसकर्मी उनसे अवैध वसूली कर बांदा से गुजरने देते हैं। इस शिकायत के चलते चौकी प्रभारी सूबेदार सिंह और सभी सात पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि कई बार सुधरने की चेतावनी के बाद भी पुलिसकर्मी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे थे।

कई दिनों से अवैध बालू खनन बंद कराए जाने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय के अशोक लॉट पर आमरण अनशन कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता आशीष सागर दीक्षित और उषा निषाद ने संयुक्त रूप से सवाल किया कि जब ओवरलोडिड ट्रकों से अवैध वसूली के आरोप सिद्ध ही हो गए हैं तो पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा क्यों नहीं दर्ज कराया गया?

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close