बच्ची की हत्या को लेकर जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा में हंगामा
जम्मू, 18 जनवरी (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ जिले में एक बच्ची की हत्या को लेकर हुए हंगामे वजह से गुरुवार को जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा की कार्यवाही में बाधा पहुंची। विधानसभा में जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) और कांग्रेस के विधायक खड़े होकर कठुआ जिले के खानाबदोश बकरवाल परिवार की आठ साल की लड़की की हत्या को लेकर हंगामा करने लगे।
कहा जा रहा है कि लड़की का एक हफ्ते पहले अपहरण किया गया था। उसका शव बुधवार को हीरा नगर में पाया गया।
एनससी और कांग्रेस विधायकों ने आरोप लगाया कि जम्मू क्षेत्र में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं और पुलिस ने लड़की के अगवा होने के बाद उसका पता लगाने का कोई प्रयास नहीं किया।
कानून व संसदीय कार्य मंत्री अब्दुल रहमान वीरी ने कहा कि एक विशेष टीम हत्या की जांच के लिए गठित की गई है।
मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने सदन में सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए बहिर्गमन किया।