हिमाचल : तापमान में बढ़ोतरी, बर्फबारी की संभावना
शिमला, 18 जनवरी (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश में इन दिनों जारी शुष्क मौसम के कारण गुरुवार को तापमान में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली लेकिन मौसम विभाग ने अगले सप्ताह राज्य में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने एक बयान में कहा, राज्य में 23 जनवरी से बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।
बयान में कहा गया कि कैस्पियन सागर से शुरू होकर अफगानिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र की ओर बढ़ने वाली तूफानी हवाएं यानी पश्चिमी विक्षोभ क्षेत्र में 23 जनवरी से सक्रिय होगा।
वर्तमान में शिमला, नारकंडा, कुफरी, कसौली, पालमपुर, धर्मशाला, मनाली और डलहौजी जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों में से ज्यादातर में धूप खिल रही हैं।
लाहौल और स्पीति जिले में केलॉन्ग राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां का तापमान शून्य से छह डिग्री सेल्सियस कम रहा।
शिमला में न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि किन्नौर जिले के कल्पा में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.6 डिग्री नीचे और मनाली में शून्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। धर्मशाला में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री, कुफरी में 2.2 डिग्री और डलहौजी में 4.5 डिग्री सेल्सियस रहा।