अन्तर्राष्ट्रीय
डॉव जोंस पहली बार 26,000 के पार पहुंचा
न्यूयॉर्क, 18 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिकी शेयर बुधवार को तेजी के साथ बंद हुए। डॉव जोंस पहली बार 26,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया। उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों से बाजार को बल मिला।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज में 322.79 अंकों यानी 1.25 फीसदी की तेजी के साथ 26,115.65 पर बंद हुआ।
एसएंडपी 500 सूचकांक 26.14 अंकों यानी 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 2,802.56 पर बंद हुआ।
नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 74.59 अंकों यानी 1.03 फीसदी की मजबूती के साथ 7,298.28 पर बंद हुआ।