बजट : ओडिशा ने रेलवे परियोजनाओं के लिए 6,500 करोड़ रुपये मांगे
भुवनेश्वर, 17 जनवरी (आईएएनएस)| ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को राज्य में रेलवे परियोजनाओं के लिए 2018-19 के आम बजट में 6,500 करोड़ रुपये की मांग की है।
रेल मंत्री पीयूष गोयल को लिखे पत्र में पटनायक ने कहा कि इस प्रकार के पैकेज से ओडिशा और भारतीय रेल को आर्थिक और सामाजिक न्याय के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
पत्र में कहा गया, इस पैकेज में रेलवे की जारी परियोजनाओं के विस्तृत प्रस्ताव, नई लाइनों को मंजूरी, स्टेशन आधुनिकीकरण, नई रेलगाड़ियां शुरू करने, मौजूदा ट्रेनों का विस्तार, स्टेशनों पर बेहतर यात्री सुविधाएं और अन्य शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि ओडिशा सालाना भारतीय रेल के लिए 15,000 करोड़ रुपये का राजस्व पैदा करता है, इसके बावजूद राज्य में इसके रूट की औसत लंबाई जिसका रेल घनत्व 16 है जो कि राष्ट्रीय औसत से 20 से कम है।
पटनायक ने इसके अलावा भुवनेश्वर और पुरी स्टेशनों पर विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की, जिसका रेल मंत्रालय ने 2009-10 के बजट में वादा किया था।
रेलवे बजट को वित्त वर्ष 2017-18 से आम बजट में ही मिला दिया गया है।