वैश्विक सामाजिक संकट से निपटने सहयोग आवश्यक : क्लॉस श्वाब
जेनेवा, 17 जनवरी (आईएएनएस)| विश्व आर्थिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) के संस्थापक क्लॉस श्वाब ने मंगलवार को कहा कि दशकों की समृद्धि के बाद वैश्विक सामाजिक साझेदारी अब खतरे में है।
दावोस में 48वें डब्ल्यूईएफ में अप्रत्याशित वैश्विक हित को स्वीकार करते हुए श्वाब ने कहा कि करीब 70 देशों के प्रमुखों व सरकारों ने और 30 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख इस साल 23-26 जनवरी तक आयोजित होने वाले फोरम के विषय ‘क्रिएटिंग अ शेयर्ड फ्यूचर इन अ फ्रैक्चर्ड वल्र्ड’ (विखंडित दुनिया में एक साझा भविष्य का निर्माण) पर चर्चा करेंगे।
श्वाब ने कहा, सरकार, व्यापार और नागरिक समाज अकेले ही वैश्विक एजेंडे की कई चुनौतियों से नहीं निपट सकते। हमें सहयोग की जरूरत है।
श्वाब ने कहा, हम वित्तीय और आर्थिक संकट से उबर रहे हैं, लेकिन हम सामाजिक संकट में फंस गए हैं।
आयोजकों के मुताबिक, इस साल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस फोरम का उद्घाटन करेंगे, जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसका समापन करेंगे।
डब्ल्यूईएफ के अध्यक्ष बोर्ज ब्रेंडे ने कहा कि दुनिया को कुछ वास्तविक प्रणालीगत परिवर्तनों का सामना करना पड़ रहा है। बहुध्रुवीय दुनिया में क्षेत्र महत्वपूर्ण हैं। एक सहयोगात्मक व बहुहितधारक तरीके से चुनौतियों से निपटा जा सकता है।
फोरम में 400 सत्र होंगे और इसमें 3,000 प्रतिभागियों के साथ ही 12 नोबेल पुरस्कार विजेता शामिल होंगे।