खेल
आस्ट्रेलियन ओपन : सबसे कम उम्र में तीसरे दौर में पहुंचीं मार्टा
मेलबर्न, 17 जनवरी (आईएएनएस)| यूक्रेन की 15 वर्षीया मार्टा कोस्तयुक साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गई हैं।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कोस्तयुक ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में 26 वर्षीय खिलाड़ी ओलीविया रोगोस्का को मात दी।
वर्ल्ड नम्बर-521 कोस्तयुक ने ओलीविया को सीधे सेटों में 6-3, 7-5 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया, जहां उनका सामना हमवतन एलीना स्वितोलीना से होगा।
कोस्तयुक 1997 के बाद से इस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंचने वाली सबसे कम उम्र खिलाड़ी बन गई है। उनसे पहले यह उपलब्धि 1997 में अमेरिकी ओपन में मिरजाना लुसिक बारोनी ने हासिल की थी।