सभी युद्ध एक तरह से समान होते हैं : निर्देशक
लॉस एंजेलिस, 17 जनवरी (आईएएनएस)| फिल्म ’12 स्ट्रांग’ के निर्देशक निकोलाई फुग्लिसिग ने कहा है कि सभी युद्ध ‘मानव त्रासदी’ के मामले में समान होते हैं। वार फोटोजर्नलिस्ट फुग्लिसिग अपने निर्देशन की शुरुआत ’12 स्ट्रांग’ के साथ कर रहे हैं।
फुग्लिसिग ने कहा, फोटोजर्नलिस्ट के रूप में, मैंने साक्षात युद्ध देखे हैं और निश्चित रूप से कुछ गहन क्षणों का अनुभव किया है।
’12 स्ट्रांग’ 9/11 के बाद दु:खद दिनों की पृष्ठभूमि पर है।
किताब ‘हॉर्स सोल्जर्स’ पर आधारित फिल्म में माइकल शैनन, माइकल पेना, नवीद निगहबान, एल्सा पताकी, विलियम फिचनर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
फिल्म के बारे में फुग्लिसिग ने कहा, जब आप मानव त्रासदी पर विचार करते हैं तो सभी युद्ध एक तरह से समान हैं, लेकिन मुझे लगता है कि यह फिल्म अलग तरह का युद्ध नाटक है।
वहीं फिल्म के निर्माता जेरी ब्रुखिमर ने फुग्लिसिग की प्रशंसा की।
यह फिल्म भारत में एमवीपी द्वारा लाई जा रही हैं और यह शुक्रवार को रिलीज होगी।