अन्तर्राष्ट्रीय

कुवैत आईएस-रोधी गठबंधन की मंत्रीस्तरीय बैठक की मेजबानी करेगा

कुवैत सिटी, 17 जनवरी (आईएएनएस)| कुवैत 13 फरवरी को इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अमेरिकी नेतृत्व वाले अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन की मंत्रीस्तरीय बैठक की मेजबानी करेगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कुवैत के विदेश मंत्री खालिद अल-जारल्ला ने कहा कि बैठक आतंकवाद से लड़ने के प्रयासों का एक हिस्सा है।

इराक और सीरिया में ठोस प्रगति के लिए गठबंधन की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिक सहयोग की आवश्यकता है।

उन्होंने यह भी आशा व्यक्त की कि यह महत्वपूर्ण बैठक फलदायी होगी।

आईएस के खिलाफ अमेरिकी नेतृत्व वाले अंतरराष्ट्रीय गठबंधन में अमेरिकी सेना सहित 30 से अधिक देशों के बलों और कर्मियों को शामिल किया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close