Main Slideव्यापार

ईरान ने कच्चे तेल की मुफ्त ढुलाई बंद की

Oil-minister-Dharmendra-Pradhan-Says-govt-may-cut-excise-duty_5672ba7ac72b1एजेंसी/ नई दिल्ली : ईरान ने भारत को कच्चे तेल की मुफ्त ढुलाई बंद कर दी है. यह जानकारी बुधवार को पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने दी. ईरान के इस फैसले के बाद अब मेंगलूर रिफायनरी और एस्सार आइल जैसी कम्पनियों को ढुलाई का प्रबंध खुद करना पड़ेगा. गौरतलब है कि नवम्बर 2013 में ईरान ने भारतीय रिफायनरी कम्पनियों को कच्चे तेल की मुफ्त ढुलाई की पेशकश इसलिए की थी, क्योंकि पश्चिमी देशों की ओर से लगाये गए प्रतिबन्ध की वजह से उसका निर्यात प्रभावित हुआ था.

प्रतिबन्ध के डर से शिपिंग लाइनों ने ईरानी कच्चे तेल के परिवहन से इंकार कर दिया था. ऐसे में ईरान ने अपनी शिपिंग लाइन का उपयोग किया और इसका कोई शुल्क नहीं लिया.

राज्य सभा में लिखित जवाब में मंत्री प्रधान ने कहा कि अप्रैल 2016 से नेशनल ईरानियन आइल कम्पनी ने आयातक कम्पनियों एमपीआरएल और एस्सार को सूचित किया है कि भविष्य की पूर्ति फ्री आन बोर्ड आधार पर की जाएगी इसलिए ढुलाई का इंतजाम खुद को करना पड़ेगा.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close