Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तानी कोर्ट ने मुशर्रफ को किया भगोड़ा घोषितपाकिस्तानी कोर्ट ने मुशर्रफ को किया भगोड़ा घोषित

Pervez-Musharraf_567a5e1d26742एजेंसी/ इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और तानाशाह परवेज मुशर्रफ को पाकिस्तानी कोर्ट ने राजद्रोह के मामले में भगोड़ा घोषित कर दिया है। दरअशल मुशर्रफ को बार-बार समन भेजे जाने के बाद भी वो कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे। न्यायधीश मजहर आलम खान मिनाखेल की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय बंच ने सरकार को आदेश दिया था कि वो मुशर्ऱफ को 30 दिनों के भीतर कोर्ट में पेश करे।

कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी कहा कि मुशर्रफ को भगोड़ा घोषित करते हुए अखबारों में भी विज्ञापन छपवाए जाए और इसक पोस्ट की कॉपी मुशर्रफ के घर के बाहर और कोर्ट के बाहर भी लगाए जाए। सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंध हटाने के बाद मुशर्रफ इलाज के लिए दुबई चले गए थे।

अब कहा जा रहा है कि उनके खिलाफ चल रहे कई बड़े मामलों को देखते हुए वो स्वदेश नहीं लौटे। अदालत ने पहले सरकार से सवाल किया कि बिना उसकी इजाजत के मुशर्रफ विदेश कैसे गए। इसके बाद कोर्ट ने आदेश दिया कि 12 जुलाई को होने वाली सुनवाई में आरोपी की सभी संपत्तियों का ब्योरा सौंपा जाए।

साथ ही संघीय जांच एजेंसी को मुशर्रफ को 30 दिनों के भीतर पेश करने के आदेश दिए गए है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close