ओडिशा में 50000 कलाकारों को पेंशन
भुवनेश्वर, 15 जनवरी (आईएएनएस)| ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को राज्य के 50,000 कलाकारों को 1,200 रुपये मासिक पेंशन की घोषणा की।
मौजूदा समय में 4,000 कलाकारों को मुख्यमंत्री कलाकार साहित्य योजना के तहत 1,000 रुपये मासिक पेंशन मिल रहा है। राज्य सरकार ने अब मासिक पेंशन को बढ़ाकर 1,200 रुपये कर दिया है।
राज्य सरकार ने महिला व पुरुष की आयु सीमा में भी ढील दी है।
पुरुष कलाकारों की आयु सीमा 60 से 50 साल कर दी गई है, जबकि महिला कलाकारों के आयु सीमा 50 से 40 साल कर दी गई है।
पटनायक ने कहा, ओडिशा कला व कलाकारों का राज्य है। हमारे कलाकारों ने अपनी प्रतिभा से ओडिशा के लिए ख्याति अर्जित की है। हम कलाकारों व उनकी कला के विकास के लिए वर्ष 2000 से काम कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कलाकारों के व्यापक हित में भत्ता देने के कार्य को विकेंद्रीकृत करने का फैसला किया गया है। इसके लिए जिला प्रशासन को यह कार्य सौंपा गया है।