राष्ट्रीय

दिग्गज पत्रकार ज्ञानी शंकरन का निधन

चेन्नई, 15 जनवरी (आईएएनएस)| बहुमुखी प्रतिभा के धनी नाटककार, लेखक, पत्रकार एवं राजनीतिक समीक्षक ज्ञानी शंकरन का यहां सोमवार सुबह निधन हो गया। परिवार के सदस्यों ने उनके निधन की जानकारी दी। वह 64 साल के थे।

ज्ञानी कुछ समय से किडनी से संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे।

तमिलनाडु में मौजूदा राजनीतिक माहौल और पार्टियों के बारे में वह बेबाक होकर अपनी बात कहते थे।

वह तमिल पत्रिका ‘धीमथरीकिडा’ के संपादक थे।

ज्ञानी के बचपन के दोस्त एम.जे. कृष्णा ने आईएएनएस को बताया, ज्ञानी मेरे बचपन के दोस्त थे। वह बहुत मजाकिया थे और हमें अपने मजाक व हाजिरजवाबीसे चौंका देते थे। वह कोंगा ड्रम भी बजाते थे। कॉलेज के दिनों में कई मसलों पर उनकी राय अलग हुआ करती थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close