अन्तर्राष्ट्रीय
यूएई, सऊदी अरब ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की
दुबई, 14 जनवरी (आईएएनएस)| संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और सऊदी अरब ने शनिवार को भाईचारे से पूर्ण द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई। रिपोर्ट के मुताबिक, अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने शनिवार को सऊदी अरब के गृह मंत्री अब्दुल्लाजीज बिन सऊद बिन नायेपोन की अगुवाई की और इस दौरान दोनों ने दोस्तानापूर्ण संबंधों की समीक्षा की।
सऊदी अरब के मंत्री ने देश के नेताओं की ओर से यूएई की भावी प्रगति और समृद्धि की शुभकामनाएं दीं।
दोनों के बीच सुरक्षा और पुलिस क्षेत्रों में मौजूदा सहयोग को बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा हुई और इसके साथ ही साझा हितों के मुद्दों पर क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विकास पर भी चर्चा हुई।