चीन की कूटनीति में अफ्रीका को प्राथमिकता
किगाली, 14 जनवरी (आईएएनएस)| चीन के विदेश मंत्री वांग यी का कहना है कि देश के विदेश मंत्रियों की नववर्ष में सबसे पहले अफ्रीकी देशों का दौरा करने की परंपरा से पता चलता है कि देश अपनी कूटनीति में अफ्रीका को हमेशा ही प्राथमिकता देता रहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह सिलसिला पिछले 28 वर्षो से चलता आ रहा है।
वांग ने शनिवार को किगाली में रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कगामे के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चीन हमेशा से ही अफ्रीका का सबसे विश्वसनीय दोस्त और साझेदार रहा है।
वांग ने इस साल बीजिंग में हुए चीन-अफ्रीका सहयोग (एफओसीएसी) सम्मेलन में भी अफ्रीका के प्रति चीन की उम्मीदों एवं भावनाओं को बयां किया था।
वांग ने कहा कि एफओसीएसी चीन और अफ्रीका के बीच सामूहकि बातचीत और आपसी लाभप्रद सहयोग को बढ़ाने का महत्वपूर्ण माध्यम है।