राष्ट्रीय

छग : रेलवे ने टिकट चेकिंग से 6.54 करोड़ रुपये कमाए

रायपुर, 13 जनवरी (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे मंडल (वाणिज्य विभाग) ने चालू वित्तवर्ष में लदान से 2292.47 करोड़ और टिकट चेकिंग से 6.54 करोड़ रुपये की आय अर्जित की है, जो 9 महीने की सबसे बेहतर उपलब्धि है।

रेलवे के सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर शिव प्रसाद पंवार ने बताया कि रेलवे वर्तमान वित्तवर्ष 2017-18 के प्रथम 9 माह (अप्रैल से दिसंबर) में निरंतर आय में वृद्धि की ओर अग्रसर है।

उन्होंने कहा कि माल लदान और वर्तमान वित्तवर्ष के प्रथम 9 महीनों के दौरान 240.97 लाख टन लदान कर 2292.47 करोड़ रुपये अर्जित किए गए, जो कि पिछले वित्तवर्ष की इसी अवधि की तुलना में लदान में 6 प्रतिशत और आय में 10 प्रतिशत अधिक है।

पंवार के मुताबिक, विविध आय-मंडल के विभिन्न स्टेशनों में पार्किं ग, केटरिंग, लाइसेंस फीस, वाणिज्यिक पब्लिसिटी से 3 करोड़ 49 लाख रुपये की आय अर्जित हुई है, जो पिछले वित्तवर्ष की इसी अवधि की तुलना में 11.05 प्रतिशत अधिक है।

यात्रियों की संख्या और आय : वर्तमान वित्तीय वर्ष के प्रथम 9 महीनों में रायपुर मंडल की ओर से 250.22 लाख यात्रियों का परिवहन कर 297,80 करोड़ की आय अर्जित की गई, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 9 प्रतिशत अधिक आय है।

टिकट चेकिंग से आय : वर्तमान वित्तवर्ष के प्रथम 9 महीनों के दौरान टिकट चेकिंग अभियान से कुल 253739 मामलों से 6 करोड़ 54 लाख 83 हजार रुपये की आय दर्ज की गई है। इसमें (ए श्रेणी) बिना टिकट के 20191 मामलों से 93 लाख 36 हजार 2 सौ 33 रुपये, (बी श्रेणी) अनियमित टिकट के 57783 मामलों से 2 करोड़ 47 लाख 43 हजार 5 सौ 51 रुपये, (सी श्रेणी) बिना बुक किए गए लगेज के 94550 मामलों से 98 लाख 70 हजार रुपये, (डी श्रेणी) टिकट श्रेणी परिवर्तन के 76137 मामलों से 2 करोड़ 12 लाख 82 हजार 7 सौ 12 रुपये शामिल हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close