महाराष्ट्र : नौका दुर्घटना में 2 छात्राओं की मौत
पालघर(महाराष्ट्र), 13 जनवरी (आईएएनएस)| महाराष्ट्र के दहानू समुद्र तट के पास शनिवार को पिकनिक मनाने जा रहे 40 विद्यार्थियों से भरी एक नौका पलट गई। इस दुर्घटना में दो किशोरियों की मौत हो गई और छह अन्य की तलाश जारी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। के.एल. पोंडा उच्च विद्यालय एवं जूनियर कॉलेज के 40 विद्यार्थियों का समूह नौका पर सवार होकर पिकनिक मनाने जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में नौका पलट गई। दो छात्राओं के शव अरब सागर से बाहर निकाल लिए गए हैं और परनाका समुद्र तट के पास सैंकड़ों की संख्या में अभिभावकों को विलाप करते देखा गया है।
भारतीय तटरक्षक, पुलिस और समुद्र प्रशासन की एक संयुक्त टीम बाकी छह विद्यार्थियों की तलाश में जुटी हुई।
जिन दो विद्यार्थियों के शव बरामद किए गए हैं, उनकी पहचान सोनल श्रुति और जाह्न्वी श्रुति के रूप में हुई है। दोनों की उम्र 17 साल थी और वे दहानू के अंबेडकर नगर इलाके से थीं।
सभी विद्यार्थी वार्षिक पिकनिक ट्रिप पर थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह दुर्घटना तब हुई जब कुछ विद्यार्थी सेल्फी लेने के लिए नौका के एकतरफ जमा हो गए, जिसके कारण नौका का संतुलन बिगड़ गया और यह पलट गई।
अधिकारियों ने हालांकि अभी तक इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
अधिकारियों ने बताया कि आईसीजी ने राहत एवं बचाव के लिए तीन जहाजों और दो विमानों को घटनास्थल की ओर रवाना किया है।