राष्ट्रीय

उप्र : विधानसभा के सामने आलू फेंकने के आरोप में 2 गिरफ्तार

लखनऊ, 13 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों पहले विधानसभा और मुख्यमंत्री आवास के सामने आलू फेंके जाने की घटना में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दीपक कुमार ने शनिवार को पत्रकारों को बताया, घटना में पुलिस ने 10 हजार से अधिक नंबरों को सर्विलांस से जांचा। सीसीटीवी के जरिए आलू लाने वाली गाड़ी के नंबर और मालिक की शिनाख्त की गई। साजिश रचने में कन्नौज के जिला पंचायत अध्यक्ष शिल्पी चैहान का पति संजू कटियार शामिल था। घटना में शामिल सभी लोग राजनीतिक तौर पर समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं।

दीपक कुमार ने बताया कि ठठिया के सतीश जाटव कोल्ड स्टोरेज से आलू खरीदा गया था। आरोपी रात में मॉल एवेन्यू में रुके हुए थे। अधिकारी ने भरोसा दिलाया कि इस आलू कांड में शामिल अन्य फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

गौरतलब है कि आलू की कम कीमतों से नाराज किसानों ने 6 जनवरी को विधान भवन, राजभवन और सीएम आवास के बाहर सैकड़ों किलो आलू फेंक कर अपना विरोध जताया था। विधानसभा के बाहर करीब चार लोडर आलू फेंके गए थे। भारी मात्रा में आलू देख प्रशासन के होश उड़ गए थे। बाद में मुख्यमंत्री ने इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close