सरकार का बड़ा कदम, अब पासपोर्ट पर नहीं होगा धारक का पता
नई दिल्ली। पासपोर्ट संभवत: अब आपका कानूनी एड्रेस प्रूफ नहीं रह जाएगा। विदेश मंत्रालय ने यात्रा दस्तोवज के आखिरी पन्ने पर पासपोर्ट धारक का पता प्रकाशित नहीं करने का फैसला किया है। पासपोर्ट के आखिरी पन्ने पर पिता का या कानूनी अभिभावकों के नाम, धारक की मां, पत्नी के नाम और उनका पता अंकित होता है।
इसके साथ ही अब पासपोर्ट दो तरह के रंग वाली जैकेट के साथ जारी किए जाएंगे। जिन आवेदकों के लिए इमीग्रेशन चेक जरूरी (ईसीआर) होगा, उन्हें नारंगी रंग के जैकेट वाली पासपोर्ट बुकलेट्स जारी की जाएंगी वहीं जिन आवेदकों को इमीग्रेशन चेक की जरूरत नहीं (नॉन ईसीआर) होगी, उन्हें अभी की तरह ही नीले रंग की जैकेट वाली पासपोर्ट बुकलेट जारी की जाती रहेगी।
मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार विदेश मंत्रालय सभी तरह के पासपोर्ट्स में बदलाव करने पर विचार कर रही है। इनमें सबसे बड़ा बदलाव पासपोर्ट के आखिरी पन्ने पर दिए एड्रेस डिटेल्स में होगा। पासपोर्ट के पहले पन्ने पर आपकी फोटो और जरूरी सूचनाएं तो हमेशा की तरह ही होंगी, लेकिन एड्रेस की डिटेल्स जो पिछले पन्ने पर होती हैं, वो अब नहीं होंगी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि नए वर्जन में पासपोर्ट का आखिरी पन्ना खाली रखा जाएगा हालांकि सारी जानकारी अब भी विदेश मंत्रालय के सिस्टम में जमा रहेगी इसलिए इससे सरकारी स्तर पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।