अमेरिका में गुआंटानामो बे हिरासत केंद्र के खिलाफ रैली
वाशिंगटन,12 जनवरी (आईएएनएस)| दर्जनों कार्यकर्ताओं ने यहां गुरुवार को गुआंटानामो बे में स्थित हिरासत केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन किया और ‘बेमियादी हिरासत’ को खत्म करने की मांग की। व्हाइट हाउस के सामने लाफयेट स्क्वायर में कुछ प्रदर्शनकारियों ने नारंगी जंप्सुट्स और सिर पर थैले पहन रखे थे। कुछ अन्य प्रदर्शनकारी बैनर उठा रखे थे, जिसमें जेल को बंद करने और बेमियादी हिरासत को खत्म करने की मांग वाले नारे लिखे हुए थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका की लड़ाई के तहत दक्षिणपूर्वी क्यूबा में 2002 में गुआंटानामो बे नौसैनिक अड्डे में स्थापित हिरासत केंद्र में गए पहले कैदियों के 16 वर्ष पूरे होने पर ये प्रदर्शनकारी यहां आए।
पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हिरासत केंद्र को बंद करने की कोशिश की थी, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें ऐसा करने नहीं दिया। इकतालीस कैदियों को हिरासत में ही रखा गया।
पिछले महीने अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटीस ने सैनिकों से मिलने के लिए गुआंटानामो बे नौसैनिक अड्डे का दौरा किया, लेकिन उन्होंने हिरासत केंद्र का दौरा नहीं किया।