तुर्की की जेल में कैद 2 पत्रकारों को रिहा करने के आदेश
अंकारा, 12 जनवरी (आईएएनएस)| तुर्की की संवैधानिक अदालत ने गुरुवार को जेल में कैद दो पत्रकारों को रिहा किए जाने का आदेश दिया। अदालत ने कहा कि इन पत्रकारों को हिरासत में रखने से इनके अधिकारों का उल्लंघन हुआ है।
तुर्की के कुछ वकीलों और विशेषज्ञों का कहना है कि अदालत का यह फैसला जुलाई 2016 से हिरासत में रखे गए अन्य पत्रकारों के लिए सकारात्मक हो सकता है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, देश में जुलाई 2016 में तख्तापलट की असफल कोशिश के बाद मेहमत अल्तान और साहिन अल्पाई को एक साल से भी अधिक समय तक जेल में रखा गया। इन पर आतंकवादियों समूहों से जुड़े होने और सरकार के तख्तापलट के प्रयासों का आरोप है।
हालांकि, इन्होंने सभी आरोपों से इनकार किया है।
हुर्रियत डेली न्यूज के मुताबिक, तुर्की पत्रकार संघ ने जेल में बंद 145 पत्रकारों को रिहा करने के लिए सरकार का आह्वान किया।