बिहार : राष्ट्रपति ने धर्म-धम्म सम्मेलन का उद्घाटन किया
राजगीर (बिहार), 11 जनवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को नालंदा जिले के राजगीर स्थित अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन हॉल में धर्म-धम्म सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस सम्मेलन में 11 बौद्ध देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि नालंदा धरोहरों की धरती रही है। ऐसे आयोजनों से देश के मित्र राष्ट्रों के संबंधों में और मजबूती आएगी।
राष्ट्रपति इससे पहले, एक दिवसीय बिहार यात्रा पर गया पहुंचे। गया हवाईअड्डे पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया।
गया के बाद राजगीर पहुंचे राष्ट्रपति ने अंतर्राष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन का उद्घाटन किया। तीन दिनों तक नालंदा विश्वविद्यालय परिसर में चलने वाले इस सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस सम्मेलन का उद्देश्य धार्मिक परंपरा को जागृत करना है, क्योंकि ‘धम्म’ शांति का एक प्रमुख स्रोत है।