गंगासागर मेले के दौरान श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता इंतजाम : ममता
कोलकाता, 11 जनवरी (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार ने ‘गंगासागर मेला’ के लिए सागर द्वीप पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए हैं। मेले को ‘मानवता की भव्य सभा’ के तौर पर संबोधित करते हुए बनर्जी ने इस धार्मिक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए द्वीप पर अभी से पहुंच चुके हजारों श्रद्धालुओं का स्वागत भी किया।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, सालाना गंगासागर मेले के लिए सागर द्वीप पर इकठ्ठा हुए श्रद्धालुओं को मेरी शुभकामनाएं। मानवता की इस भव्य सभा को सुचारू रूप से चलाने के लिए हमने सभी इंतजाम किए हैं।
गंगासागर मेला बंगाल के दक्षिणी हिस्से में दक्षिण 24 परगना जिले के सागर द्वीप में आयोजित किया जाता है, जहां देश के अलग अलग हिस्सों से लाखों श्रद्धालु आते हैं और मकर संक्रांति के दौरान बंगाल की खाड़ी व गंगा नदी के संगम में पवित्र डुबकी लगाते हैं।
छह दिवसीय मेले के मुख्य दिन 14 और 15 जनवरी हैं। हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहले ही द्वीप पर पहुंच चुके हैं।