Uncategorized

रिटेलर्स असोसिएशन ने किया 100 फीसदी एफडीआई का स्वागत

नई दिल्ली, 11 जनवरी (आईएएनएस)| केंद्र सरकार द्वारा एकल ब्रांड खुदरा व्यापार (एसआरबीटी) में 100 प्रतिशत एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) को मंजूरी देने के फैसले का रिटेलर्स असोसिएशन ऑफ इंडिया ने स्वागत किया और इस फैसले को सराहनीय कदम करार दिया। अब तक स्वत: मार्ग के माध्यम से एकल खुदरा व्यापार में 49 प्रतिशत तक एफडीआई को मंजूरी थी। इससे ज्यादा निवेश के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी लेना आवश्यक था। इसके अलावा स्थानीय सप्लायरों से सामान खरीद करने की शर्त में भी 5 साल की सहूलियत दी गई है।

रिटेल सेक्टर में एफडीआई के नियमों को शिथिल किए जाने का रिटेलर्स असोसिएशन ऑफ इंडिया ने हमेशा ही सकारात्मक तौर पर लिया है। स्वत: मार्ग द्वारा 100 प्रतिशत एफडीआई को मंजूरी देने के निर्णय से विदेशी एवं स्वदेशी ब्रांड को देश के रिटेल क्रांति में शामिल होना आसान होगा।

रिटेलर्स असोसिएशन ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुमार राजगोपालन ने कहा, विदेशी कंपनियों को अच्छा सप्लायर मिलने में समय लगता है, यह ध्यान में रखते हुए दी गई सहूलियत अच्छी चीज है एवं इस वजह से कच्चे माल के लिए भारत एक मार्केट के रूप में उभरकर सामने आएगा। लंबी अवधि पर विचार किया जाए तो, इससे रोजगार बढ़ने में आसानी होगी, ग्राहकों को खरीद के लिए ज्यादा पर्याय मिलेंगे एवं इसका लाभ देश को भी होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close