डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब ने शुभांकर को सम्मानित किया
गुरुग्राम, 11 जनवरी (आईएएनएस)| पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका में जोबर्ग ओपन टूर्नामेंट जीतने वाले भारत के पुरुष गोल्फ खिलाड़ी शुभांकर शर्मा को गुरुवार को डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब ने सम्मानित किया। शुभांकर सिर्फ 21 साल के हैं और जोबर्ग ओपन का खिताब जीतकर वह यूरोपियन टूर जीतने वाले भारत के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।
वह इस खिताब को जीतने वाले भारत के पांचवें खिलाड़ी हैं। उनसे पहले अर्जुन अटवाल, जीव मिल्खा सिंह, एसएसपी चौरसिया और अनिर्बन लाहिड़ी यह खिताब जीत चुके हैं। इस टूर्नामेंट के जीत के साथ ही शुभांकर को ब्रिटिश ओपन का टिकट मिल गया और अब वह अगले दो साल तक यूरोपियन टूर में खेल सकते हैं।
शुभांकर पिछले छह साल से डीएलएफ गोल्फ और कंट्री क्लब से जुड़े हुए है। गुरुग्राम के गोल्फरों को प्रशिक्षण देने हेतु डीएलएफ गोल्फ और कंट्री क्लब ने एक विशेष सत्र का आयोजन किया जिसमें उभरते हुए गोल्फरों को शुभांकर ने गोल्फ की बारीकियां सिखायीं तथा जोबर्ग ओपन टूर्नामेंट के अपने अनुभवों को साझा किया।
शुभांकर ने इस प्रशिक्षण सत्र के दौरान उन्होंने कहा, गोल्फ खेलना मेरा जुनून है। मैं डीएलएफ का बहुत आभारी हूं जिन्होंने मेरी इस यात्रा में अपना सहयोग और समर्थन दिया। मुझे इस बात से बड़ी खुशी हो रही है की अब ज्यादा से ज्यादा युवा खेल के लिए तैयार हो रहे हैं और इसे अपने पेशे के रूप में देख रहें हैं।
डीएलएफ-5 के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक आकाश ओहरी ने कहा, शुभांकर एक विश्व चैम्पियन हैं। उनकी हाल की जीत खेल के प्रति उनके समर्पण को दर्शाती है। मैं उन्हें जोबर्ग ओपन टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं।