फ्लामेंगो की नजर पराग्वे डिफेंडर गोमेज पर
रियो डी जनेरियो, 11 जनवरी (आईएएनएस)| फ्लामेंगो क्लब की नजर पराग्वे के अंतर्राष्ट्रीय डिफेंडर गुस्तावो गोमेज पर है। वर्तमान में गोमेज एसी मिलान क्लब का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इटली क्लब के खेल निदेशक मासिमिलियानो मिराबेली ने इसकी जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, फ्लामेंगो के अलावा सेरी-ए क्लब उडिनेसे और अर्जेटीन क्लब बोका जूनियर्स भी 24 वर्षीय गोमेज के साथ करार के इच्छुक हैं। ऐसा कहा जा रही है कि गोमेज इस माह सान सिरो क्लब से निकल सकते हैं।
मिराबेली ने कहा कि फ्लामेंगो को गोमेज के स्थानांतरण के लिए सबसे अहम माना जा रहा है। बोका जूनियर्स क्लब गोमेज के साथ स्थायी रूप से करार नहीं करना चाहता।
अर्जेटीना के समाचार पत्र ‘ओले’ को दिए एक बयान में मिराबेली ने कहा, हम अब भी फैसला ले रहे हैं, क्योंकि मुझे लगता है कि गोमेज के लिए बोका जूनियर्स क्लब में शामिल होना मुश्किल होगा। इसका कारण यह है कि यह क्लब उन्हें ऋण करार परर शामिल करना चाहता है और हम उन्हें स्थायी रूप से दूसरे क्लब में स्थानांतरित करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, वह या तो उडिनेसे या फ्लामेंगो क्लब में शामिल होंगे। हमें इस बारे में अभी फैसला लेना है।
साल 2013 में पदार्पण के साथ ही गोमेज अब तक पराग्वे की राष्ट्रीय टीम के लिए 27 मैच खेल चुके हैं।