भारतीय राजदूत ने चीनी विद्वानों के साथ रिश्तों पर की चर्चा
बीजिंग, 11 जनवरी (आईएएनएस)| चीन में भारत के राजदूत गौतम बंबावले ने चीन के प्रभावशाली थिंक टैंक के विद्वानों से मुलाकात की और चीन-भारतीय रिश्तों पर ‘खुलकर’ चर्चा की।
बंबावले ने बीजिंग स्थित थिंक टैंक पांगोल संस्थान में बुधवार को चीनी वैज्ञानिकों के साथ ‘भारत-चीन रिश्तों की संभावना’ पर एक गोलमेज चर्चा में भाग लिया।
उनका स्वागत संस्थान के अध्यक्ष यी पेंग और भारत अध्ययन केंद्र के विद्वानों ने किया। भारत अध्ययन केंद्र की स्थापना 2016 में हुई थी।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया, राजदूत ने मुख्य संबोधन दिया और भारत-चीन रिश्तों के विभिन्न पहलुओं पर चीनी विद्वानों के साथ स्पष्ट चर्चा की।
भारतीय मामलों पर प्रमुख थिंक टैंक चाईनीज अकादमी ऑफ सोशल साइंसेस, चीन इंस्टीट्यूट ऑफ कंटेंपरेरी इंटरनेशनल रिलेशंस और चीन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के प्रसिद्ध चीनी विद्वानों के साथ विश्वविद्यालयों के शोधकर्ताओं ने चर्चा में भाग लिया।
दोनों पड़ोसी देशों के बीच रिश्तों में कड़वाहट पिछले साल डोकलाम सीमा पर चले 73 दिनों के सैन्य गतिरोध के कारण बढ़ गई थी। दोनों देश सामान्य हालात के लिए लगातार आपसी बातचीत कर रहे हैं।