श्रीलंका ने महिलाओं को शराब बेचने पर से प्रतिबंध हटाया
कोलंबो, 11 जनवरी (आईएएनएस)| श्रीलंका ने महिलाओं को शराब बेचने और शराब बनाने वाली जगहों व दुकानों में महिलाओं के काम करने पर से प्रतिबंध हटा दिया है। श्रीलंका के मास मीडिया व वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, वित्त मंत्री मंगला समरवीरा ने प्रतिबंध को हटाने के लिए उत्पाद शुल्क अध्यादेश के तहत एक उत्पाद शुल्क अधिसूचना पत्र पर हस्ताक्षर किए।
1950 के दशक की शुरुआत में श्रीलंका द्वारा पारित कानून के मुताबिक, महिलाओं को किसी प्रकार की शराब नहीं बेचा जा सकती थी और उन्हें शराब कारखानों और शराब की खुदरा दुकानों में काम करने की इजाजत नहीं थी।
नए कानून के तहत, महिलाओं को अब न तो ऐसी जगहों पर कार्य करने के लिए और न ही शराब पीने (लाइसेंसधारीपरिसरों में) के लिए आबकारी आयुक्त से मंजूरी लेने की जरूरत होगी।