Uncategorized

एसर का गेमिंग हेडसेट 12,999 रुपये में लॉन्च

बेंगलुरू, 11 जनवरी (आईएएनएस)| ताइवान की हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड एसर ने गुरुवार को ‘प्रीडेटर गालेया 500’ गेमिंग हेडसेट भारतीय बाजार में 12,999 रुपये में लॉन्च किया।

‘गालेया 500’ हेडसेट कंपनी के ‘ट्रहार्मनी 3डी साउंडस्केप टेक्नॉलजी’ के साथ आता है जो एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है।

एसर के सीएमओ और उपभोक्ता कारोबार के प्रमुख चंद्रहास पाणिग्रही ने एक बयान में कहा, हम भारत में ‘गालेया 500’ गेमिंग हेडसेट और ‘सेस्टस 500’ गेमिंग माउस लॉन्च कर प्रसन्न हैं, जिसे हार्डकोर गेमर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

गेमिंग हेडसेट प्लेयर्स के सिर की दिशा को भांपकर उसी अनुरूप आवाज का अनुभव कराता है, जो गेमर्स को एक अद्भुत अनुभव प्रदान करता है।

ताइवानी कंपनी ने 4,599 रुपये में ‘सेस्टस 500’ गेमिंग माउस भी बाजार में उतारा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close