खेल

90 के दशक में वसीम अकरम को भी कुछ नहीं समझते थे सचिन तेंदुलकर

भारतीय क्रिकेट में सचिन का नाम सबसे बड़ा है। क्रिकेट के इतिहास में रिकॉर्ड पुरुष सचिन ने भारतीय झंड़ा को बुलंद कर दिया था। उनका रिकॉर्ड इस बात का गवाह है कि उनके जैसा बल्लेबाज अभी तक नहीं आया है। हालांकि हाल के दिनों में विराट कोहली लगातार अपने बल्ले के हुनर से देश का मान बढ़ा रहे हैं।

Image result for sachin tendulkar wasim akram

सचिन ने दुनिया के हर मैदान पर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। विश्व के कई गेंदबाज सचिन के नाम से डरते हैं लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि सचिन तेंदुलकर 90 के दशक में वसीम अकरम जैसे गेंदबाजों को कुछ नहीं समझते थे। दरअसल पूर्व इंडियन क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने क्रिकेट से जुड़े अपने अनुभवों को एक किताब की शक्ल में उतारा है।

Related image

मांजरेकर ने अपनी किताब ‘इम्परफेक्ट’ में सचिन को लेकर कई खुलासे किये हैं। क्रिकइन्फो से साझा किए अपनी किताब के एक अंश में पूर्व क्रिकेटर ने लिखा- तेंदुलकर कभी भी खुलासा नहीं करेंगे, लेकिन वह अक्सर यह सोचते थे कि क्यों दूसरे बल्लेबाजों को वसीम अकरम का सामना करने में कठिनाई आती थी।

Image result for sachin tendulkar wasim akram

इस पर मांजरेकर की स्वाभिक प्रतिक्रिया यही है कि सचिन दूसरों के जैसे नहीं हैं, वह सबसे अलग और उपहार समान थे। उस दौर में वसीम अकरम सबसे खतरनाक गेंदबाज माने जाते थे लेकिन सचिन ने भी उनकी गेंदों को खूब धुनाई की है। वसीम अकरम खुद भी सचिन को दुनिया का सर्वश्रेष्ठï बल्लेबाज बता चुके हैं।

Related image

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close