Main Slideराष्ट्रीय

नजीब के बाद जेएनयू का एक और छात्र लापता, बन सकता है नया मुद्दा

नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से एक और छात्र लापता हो गया है। कैंपस में लापता छात्र का पोस्टर चस्पा करने के साथ ही सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की गई है।

जेएनयू में पढऩे वाला गाजियाबाद निवासी मुकुल जैन सोमवार से गायब है। मुकुल को आखिरी बार सोमवार को ही यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज (एसएलएस) की लैब में देखा गया था। लाइफ साइंस का शोधार्थी मुकुल लैब संख्या 408 से गायब बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है।

बता दें कि इससे पहले भी साल 2016 में जेएनयू का ही छात्र नजीब अहमद यूनिवर्सिटी से लापता हो गया था, जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। नजीब की गुमशुदगी को लेकर जेएनयू प्रशासन और सरकार निशान पर रहे हैं। यह विपक्ष के लिए भी एक बड़ा मुद्दा रहा है।

अब तक की जांच में सामने आया है कि मुकुल जैन का एक लडक़ी से ब्रेकअप हुआ था, इसलिए वह काफी दुखी था। सोमवार को वह गाजियाबाद अपने घर से सीधा जेएनयू कैंपस आया और सीधा लैब गया। लैब में वह अपना मोबाइल फोन और पर्स भी छोड़ गया। देर शाम तक मुकुल के घर न लौटने पर परिवार ने यूनिवर्सिटी से संपर्क साधा। यूनिवर्सिटी कैंपस की सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर मुकुल जैन को गेट नंबर चार से बाहर जाते हुए देखा गया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close