Uncategorized

चीन ने दूरसंवेदी उपग्रह छोड़े

बीजिंग, 9 जनवरी (आईएएनएस)| चीन ने मंगलवार को 0.5 मीटर के उच्च क्षमता वाला दूरसंवेदी उपग्रह छोड़ा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शांक्सी प्रांत के ताइयुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से सुपर व्यू-1 03/04 उपग्रह ‘लॉन्ग मार्च 2डी रॉकेट’ के जरिए सुबह 11.24 बजे छोड़ा गया।

अधिकारियों के मुताबिक, 0.5 मीटर रेजोल्यूशन वाली व्यावसायिक तस्वीरें उपलब्ध कराने में सक्षम उपग्रह के जरिए दुनियाभर के ग्राहकों को दूरसंवेदी डेटा और भूमि व संसाधन सर्वेक्षण, नक्शा, पर्यावरण निगरानी, वित्तीय व बीमा सेवा के साथ ही इंटरनेट उद्योग को सेवाएं उपलब्ध कराने की संभावना है।

‘चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉरपोरेशन’ ने यह उपग्रह विकसित किए हैं।

कॉरपोरेशन ने दूसरी बार वाणिज्यिक दूरसंवेदी उपग्रह छोड़े हैं। इससे पहले इसने दिसंबर 2016 में सुपरव्यू-1 01/02 का प्रक्षेपण किया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close