उप्र : लेफ्टिनेंट जनरल बलवंत ने नाहन सैन्य स्टेशन का जायजा लिया
लखनऊ, 8 जनवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। मध्य कमान के सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल बलवंत सिंह नेगी ने 6 जनवरी को नाहन सैन्य स्टेशन का दौरा किया।
इस दौरान स्पेशल फोर्सेस ट्रेनिंग स्कूल के सेनानायक ने ऑपरेशनल तैयारियों सहित प्रशिक्षण एवं सैनिकों से जुड़ी कल्याणकारी गतिविधियों के बारे में उन्हें जानकारी दी।
लेफ्टिनेंट जनरल नेगी ने स्पेशल फोर्सेस ट्रेनिंग स्कूल से जुड़े प्रशिक्षण क्षेत्रों का भ्रमण कर वहां पर सैनिकों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया।
नेगी स्कूल द्वारा उच्च श्रेणी के दिए जा रहे प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकृत सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने स्पेशल फोर्सेंस के जवानों द्वारा कुशल कर्तव्य निर्वहन की प्रशंसा की और सभी रैंकों के कर्मियों को भविष्य में भी किसी भी चुनौतियों से निपटने एवं आपदा के दौरान नागरिक प्रशासन को मानवीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया।
लेफ्टिनेंट जनरल नेगी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड का हवाई सर्वेक्षण भी किया। साथ ही प्रशासनिक एवं ऑपरेशन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर उत्तराखंड सब एरिया के जनरल ऑफीसर कमांडिंग से बातचीत की।