राष्ट्रीय

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में लगी आग, दस्तावेज जले

गोरखपुर, 8 जनवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के गृहजनपद स्थित बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य कार्यालय और उससे सटे रिकॉर्ड रूम में सोमवार को आग लग गई।

अग्निशमन दल ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। रिकॉर्ड रूम में रखे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जल गए। )
जिलाधिकारी राजीव रौतेला ने आग लगने के कारणों की जांच के लिए सीएफओ डी.के. सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की है।

सोमवार सुबह बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ऑफिस और उससे पार स्थित रिकॉर्ड रूम में अचानक आग लग गई। आग लगने से हरकत में आए कॉलेज प्रशासन ने अग्निशमन दल को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के आग पर काबू पाया।

फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चला है। कर्मचारियों ने बताया कि चार आलमारियों में रखी कई गोपनीय फाइलें जल गई हैं। हालांकि मेडिकल कॉलेज प्रशासन इस बारे में अभी कुछ भी नहीं बता रहा है।

अग्निशमन विभाग के मुताबिक, मेडिकल कॉलेज में प्रधानाचार्य कार्यालय तथा उससे सटे रिकॉर्ड रूम में अचानक आग लग गई, जिससे कई दस्तावेज नष्ट हो गए। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

ऑक्सीजन की आपूर्ति रोक दिए जाने के कारण एक दिन में दर्जनों बच्चों की मौत की घटना के कारण बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल सुर्खियों में आया था। ठेकेदार ने बकाया पैसों का भुगतान न किए जाने के कारण ऑक्सीजन की आपूर्ति रोक दी थी। ठेकेदार का पैसा घपलों के कारण बकाया रह गया था। घपलों की जांच के आदेश दिए गए थे। जांच के दौरान रिकॉर्ड रूम में आग लगने और उसमें महत्वपूर्ण दस्तावेजों के स्वाहा हो जाने में लोगों को साजिश की बू आने लगी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close