उप्र : वृंदावन दर्शन को जा रही कार नदी में गिरी, 2 मरे
हाथरस, 8 जनवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद के थाना मुरसान क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-91 पर फरु खावाद से मथुरा-वृंदावन दर्शन करने जा रहे कार सवारों की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर करवन नदी में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों और मृतकों को कार से बाहर निकाला।
पुलिस के अनुसार, हाथरस के थाना मुरसान क्षेत्र के एनएच-91 पर करवन नदी के पुल पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल से नदी में जा गिरी, जिससे कार के चालक समेत 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो कार सवार गंभीर रूप से घायल अवस्था में कार में फंस गए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलांे को कार से निकाला और जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। कार हादसे में रामदास (45) और जयराम (40) की मौत हुई है। कार सवार चारों लोग फरु खावाद जिले के रहने वाले हैं।
जिला चिकित्सालय हाथरस के सीएमएस डॉ.आई.वी सिंह ने बताया कि हादसे में घायल दो कार सवारों की हालत काफी गंभीर है।