कोंटे ने मोरिन्हो को कहा ‘छोटा इंसान’
लंदन, 8 जनवरी (आईएएनएस)| चेल्सी के मुख्य कोच एंटोनियो कोंटे ने मैनचेस्टर युनाइटेड के कोच जोस मोरिन्हो को छोटा इंसान कहते हुए सीधा निशाना साधा है। मोरिन्हो ने कोंटे के खिलाफ बयानबाजी की थी, जिसकी प्रतिक्रिया में कोंटे ने यह टिप्पणी की।
कोंटे पर निशाना साधते हुए एक बयान में मोरिन्हो ने कहा था कि वह कभी भी मैच फिक्सिंग के लिए निलंबित नहीं हुए थे और न ही होंगे।
‘द गार्जियन’ की रिपोर्ट के अनुसार, कोंटे ने एक बयान में कहा, मुझे ऐसा लगता है कि किसी भी व्यक्ति के खिलाफ इस प्रकार की बयानबाजी या किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाने से पहले आपको ध्यानपूर्वक सोचना चाहिए।
कोंटे ने कहा, आपने दर्शाया है कि आप कितने छोटे इंसान हैं। छोटे इंसान। आपको स्थिति के बारे में कुछ भी नहीं पता, लेकिन मैं जानता हूं कि वह (मोरिन्हो) पहले क्या थे। उन्होंने पहले कई स्थितियों में एक छोटे इंसान की तरह व्यवहार किया है। वह अब भी एक छोटे इंसान हैं और निश्चित तौर पर भविष्य में भी ऐसे ही रहेंगे।
साल 2016 में कोंटे ने चेल्सी टीम के कोच पद का कार्यभार संभाला था और उनके मार्गदर्शन मे क्लब ने अपने पहले ही सीजन नें इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब जीता था।
कोंटे ने मोरिन्हो को एक छोटे स्तर का इंसान करार दिया और उन्हें व्यवहार में बदलाव की सलाह भी दी।