धौनी से भी आगे निकले साहा
केपटाउन, 8 जनवरी (आईएएनएस)| रिद्धिमान साहा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 10 कैच लेकर दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धौनी के एक मैच में सबसे अधिक कैच लपकने के रिकार्ड को तोड़ दिया है। इस तरह साहा विकेट के पीछे (एक टेस्ट में) सबसे सफल विकेटकीपर बन गए हैं।
न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान पर दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में मोर्ने मोर्केल का कैच पकड़ने के साथ ही साहा ने इस उपलब्धि को अपने नाम किया। धौनी ने मेलबर्न में 26 दिसम्बर, 2014 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में नौ कैच पकड़े थे।
साहा ने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में पांच कैच पकड़कर न केवल एक मैच में 10 कैच लपकने वाले सबसे सफल भारतीय विकेटकीपर बने बल्कि उन्होंने भारत के लिए किसी एक मैच में सबसे अधिक कैच लपकने का भी रिकार्ड अपने नाम किया।
इसके अलावा, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 10 कैच पकड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में साहा इंग्लैंड के बॉब टेलर और आस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हो गए हैं।
इस सूची में इंग्लैंड के दिग्गज आंद्रे रसेल और दक्षिण अफ्रीका के अब्राहम डिविलियर्स संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। दोनों के नाम एक मैच में 11-11 कैच हैं।