पिता ने मेला घुमाने से मना किया तो एफआईआर लिखाने बच्चा पहुंचा पुलिस थाने
पुलिस थाने से फरियादियों को खदेड़ने और लोगों पर डंडा फटकारने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस का इटावा में अलग ही चेहरा नजर आया है। इटावा के एक पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट लिखाने आए आठ साल के बच्चे को देखकर पुलिसकर्मी हैरान रह गए।
थाने में एफआईआर लिखवाने पहुंचा ओम नारायण गुप्ता पिता के नुमाइश दिखाए जाने से मना करने से नाराज था। ओम ने पुलिस को बताया कि उनके पिता ने मेला दिखाने से मना करते हुए यह भी कहा कि ‘जो कर पाओ कर लो।‘ इसलिए वह पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने आया है।
दिनांक 31-12-2017 को एक 11 वर्षीय बच्चे ने थाना कोतवाली जनपद इटावा पर उसके पिता को डांट लगाने की गुहार की ताकि उसके पिता उसे नुमाइश घुमाएं | इस मासूम की गुहार का इटावा पुलिस ने कुछ इस तरीके से जवाब दिया! Video Part-2….. @Uppolice @dgpup @adgzonekanpur @igrangekanpur pic.twitter.com/mUOYPi94iq
— ETAWAH POLICE (@etawahpolice) 6 January 2018
दिनांक 31-12-2017 को एक 11 वर्षीय बच्चे ने थाना कोतवाली जनपद इटावा पर उसके पिता को डांट लगाने की गुहार की ताकि उसके पिता उसे नुमाइश घुमाएं | इस मासूम की गुहार का इटावा पुलिस ने कुछ इस तरीके से जवाब दिया! Video Part-3….. @Uppolice @dgpup @adgzonekanpur @igrangekanpur pic.twitter.com/LEVz4LONsd
— ETAWAH POLICE (@etawahpolice) 6 January 2018
पहले पहल तो पुलिस को कुछ समझ नहीं आया कि वो क्या करे। ओम नारायण की शिकायत में काफी गुस्सा भी था। उसने बताया कि उसके पिता संडे को भी घर में नहीं रुकते हैं। बच्चे की ये बातें सुनकर पुलिसवालों का दिल पसीज गया। उन्होंने बच्चे की शिकायत दूर कर उसके चेहरे पर खुशियां बिखेरने की तरकीब ढूंढ निकाली।
वरिष्ठ अफसरों से सलाह–मशविरा करने के बाद थाने के पुलिसकर्मियों ने ओम नारायण के साथ 50 अन्य गरीब बच्चों को भी नुमाइश दिखाई। यही नहीं, सभी पुलिसकर्मियों ने बच्चों को दिनभर झूलों पर झूलाया और खिलाया–पिलाया भी।