साओ पाउलो में शामिल हुए ब्राजील स्ट्राइकर सोउजा
रियो डी जनेरियो, 8 जनवरी (आईएएनएस)| ब्राजील के स्ट्राइकर डिएगो सोउजा ने साओ पाउलो क्लब के साथ करार किया है। स्पोर्ट रेसिफे से निकलकर 32 वर्षीय सोउजा साओ पाउलो क्लब में शामिल हुए हैं।
सोउजा ने साओ पाउलो के साथ दो साल के करार पर हस्ताक्षर किए हैं। इसमें करार को आगे तीसरे साल तक बढ़ाने का विकल्प भी शामिल है।
छह बार ब्राजील सेरी-ए लीग अपने नाम कर चुके साओ पाउलो क्लब ने बताया कि उन्होंने सोउजा को 30 लाख यूरो (करीब 36 लाख डॉलर) में टीम में शामिल किया है।
साओ पाउलो ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा, वह आगामी दिनों में साओ पाउलो आकर मेडिकल टेस्ट करवाएंगे और इसके बाद टीम के साथ उनकी पहचान कराई जाएगी।
सोउजा ने रेसिफे क्लब के लिए 2016 से अब तक खेले गए 173 मैचों में 57 गोल दागे हैं। वह फ्लूमिनेंसे से निकलकर रेसिफे क्लब में शामिल हुए थे।
ब्राजील की राष्ट्रीय टीम के लिए बेनफिका क्लब के पूर्व खिलाड़ी सात मैच खेल चुके हैं। उनके नाम किसी ब्राजीलियाई खिलाड़ी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सबसे तेज गोल करने का रिकॉर्ड है।