टेकनपुर में आंतरिक सुरक्षा सम्मेलन में प्रधानमंत्री आज भी मौजूद
ग्वालियर, 8 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के टेकनपुर स्थित बीएसएफ अकादमी में चल रहे तीन दिवसीय प्रदेशों व केंद्रीय पुलिस संगठनों के पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिरीक्षक स्तर के अधिकारियों के सम्मेलन का आज (सोमवार) अंतिम दिन है। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद हैं। प्रधानमंत्री रविवार को यहां पहुंचे थे।
आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, इस सम्मेलन में सुरक्षा और पुलिस से जुड़े विशेष मुद्दों पर चर्चा हो रही है। सोमवार को भी चर्चाओं का दौर जारी है। प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के लिए प्रस्थान करने से पहले दोपहर में सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी रविवार को ग्वालियर होते हुए टेकनपुर पहुंचे थे। यहां रविवार को प्रधानमंत्री ने विभिन्न अधिकारियों से खास मसलों पर चर्चा की थी, चर्चा का दौर नौ घंटे से अधिक समय तक चला।
टेकनपुर में चल रहे सम्मेलन में देशभर से पहुंचे पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में सुरक्षा से जुड़े मुद्दों, साइबर आतंकवाद, सोशल मीडिया का प्रभाव, सीमापार आतंकवाद, युवाओं के अतिवादी बनने के अलावा अन्य मुद्दों पर चर्चा हो रही है।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह, गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और गृह सचिव राजीव गौवा सम्मेलन के पहले दिन शनिवार को ही टेकनपुर पहुंच चुके थे। सम्मेलन में भाग के लिए 205 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे हैं।